- Get link
- X
- Other Apps
त्वचा के लिए वरदान मुल्तानी मिट्टी के फायदे..
Written by - Pooja Ahirwar
मुल्तानी मिट्टी skin के लिए एक बहुत ही असर कारक और प्राकृतिक औषधि की तरह है जो आपके त्वचा की बहुत सारी समस्याओं को ठीक करती हैं ! अगर आप किसी भी समस्या से परेशान हैं तो यकीन मानिये यह उपाय और यह औषधि जो बहुत ही प्राकृतिक है आपके लिए एक वरदान साबित होगी !यदि आप त्वचा की किसी भी तरह की समस्या चाहे वह त्वचा के मुहासे दाग-धब्बे रूखापन दिल्ली त्वचा ढीली त्वाचा डैड सेल्स इत्यादि से परेशान हैं तो आपको बस मुल्तानी मिट्टी का सही तरीके से use करना है तथा कुछ ही समय में आप अपनी त्वचा की सभी समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे !
आजकल धूल मिट्टी प्रदूषण और खानपान की वजह से कई प्रकार की skin problem समस्याएं देखने को मिल रही हैं जो युवा रहते हैं वह अधिक इन समस्याओं का शिकार होते हैं ऐसे में किसी केमिकल वाली क्रीम महँगे कॉस्मेटिक्स का उपयोग, apki skin को फ़ायदा कम नुक्सान ज्यादा पसंद है तथा इसमें आपके बहुत सारे पैसे बर्बाद होते हैं और आपको अच्छा परिणाम भी नही मिलता है मुल्तानी मिट्टी एक बहुत ही अच्छी प्राकृतिक औषधि की तरह है जो आपको आपकी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगी तथा इसकी कोई भी नुक्सान नहीं है यह पूरी तरह से प्राकृतिक असरकारी है इसके उपयोग से आप कुछ ही दिनों में अपने त्वचा की सारी समस्याओं से छुटकारा पा लेंगे तो
आइए जानते हैं मुल्तानी मिट्टी के उपयोग तथा फ़ायदे ...
1. त्वचा में निखार लाना ( skin lightening)
मुल्तानी मिट्टी से आपकी त्वचा में निखार आता है इसके रोजाना इस्तमाल से आपकी त्वचा काफी साफ होती है और आपकी रंगत निखारती है यदि आप इसे रोजाना अपने चेहरे पर लगाएंगे तो कुछ ही दिनों में आप पाएंगे कि आप पहले से काफी आपके त्वचा में निखार आ गया है।
2. त्वचा का प्राकृतिक तेल नियंत्रक ( oil controller)
मिट्टी में त्वचा का प्राकृतिक तेल सुखने का गुण होता है यह है skin से अतिरक्त तेल को सोख लेते हैं और skin को अच्छा बना देती है अगर किसी की त्वचा बहुत ही oily है तो तैलीय त्वचा वाले के लिए हाँ उपाय काफी कारगर है
यह त्वचा में सीवम लेवल को नियंत्रित करता है जो कि आपकी तैलीय त्वचा के लिए जिम्मेदार होता है आप कुछ ही दिनों में पाएंगे कि आपकी तैलीय त्वचा ठीक हो गई है और आपका निखार बढ़ गया है
3. त्वचा की गहरी सफाई ( Deep cleaning )
मुल्तानी मिट्टी को साफ करने के लिए एक क्लीनर का उपयोग करें यदि आप अपनी त्वचा को साफ करना चाहते हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी को एक क्लीनर के रूप में उपयोग में ले सकते हैं के प्रयोग से आपकी त्वचा काफी अच्छी हो जाएगी और आपको फर्क नजर आएगा !
4.त्वचा में कसाव ( skin tightening)
बढ़ती age के साथ skin में कसावत कम होती जाती है जिसकी आपकी त्वचा ढीली हो जाती है लेकिन अगर आप मुल्तानी मिट्टी का नियम रूप से उपयोग करते हैं तो आप पाएंगे कि आपकी skin टाइट होने लगती है और आप अपनी उम्र से कम नज़र आते हैं
5. Exfoliation - रोम छिद्र खुलना
नियामित तौर पर अपनी त्वचा पर
मुल्तानी मिट्टी के प्रयोग से आपकी त्वचा के रोम छिद्र खुले हैं और एरेशन बढ़ता है जो कि आपकी त्वचा में निखार आता है तथा बाहर आपकी त्वचा में निखार आता है !
6.दाग़ धब्बे तथा मुहासे ठीक होना ( spotless skin )
6.दाग़ धब्बे तथा मुहासे ठीक होना ( spotless skin )
मुल्तानी मिट्टी के नियम प्रयोग से आपके चेहरे के दाग धब्बे मुंह से ठीक हो जाते हैं अगर आप किसी प्रकार के दाग धब्बे तथा मुंहासों से परेशान हैं तो आपके चेहरे के दाग धब्बे मुंह से ठीक हो जाते हैं तथा आपकी त्वचा बहुत ही बेदाग हो जाती है तथा आपकी त्वचा में बहुत निखार आता है
7. शीतलता प्रदान करना -
मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा को बहुत ही ठंडा प्रदान करती है अगर आपकी त्वचा में किसी प्रकार का sun burn हो गया है तो मुल्तानी मिट्टी के नियम प्रयोग से आपको अपनी इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा !
8.रक्त संचार बढ़ाएँ ( Blood circulation)
मुल्तानी मिट्टी एक एक्सफ़ोलीएटिंग एजेंट की तरह काम करती है जिसकी आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुले होते हैं जिसमें आपका रक्त संचार बढ़ता है तथा आपकी त्वचा में निखार आता है ,अगर आप अपनी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर 1 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करते हैं तो आपका रक्त संचार काफी बढ़ जाता है और आपकी त्वचा काफी चमकदार होती है
9. Anti aging ( आयुर्वृद्धि विरोधक )
बढ़ती उम्र के साथ आपकी त्वचा ढीली होती जाती है जिसके आपके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं लेकिन अगर आप मुल्तानी मिट्टी का नियम प्रयोग करते हैं तो उससे आपकी त्वचा टाइट होती है तथा आपकी उम्र आपकी असल में काफी कम दिखती है मुल्तानी मिट्टी में एंटी एजिंग property पाया जाता है!
10. Stress reliever ( तनाव मुक्ति करने वाला)
मुल्तानी मिट्टी ठंडा प्रदान करती है अगर आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाते हैं तो इससे आपको तनाव कम करने में काफी मदद मिलती है या आपके दिमाग को शांत करती है
दोस्तो, मुल्तानी मिट्टी के त्वचा के लिए उपयोग और उनके बहुत अच्छे फायदे, जिसकी आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकारा पा सकती है तथा चमकदार त्वचा पा सकती है। मुल्तानी मिट्टी के regular प्रयोग से आपका चेहरा एकादम बेदाग हो जाएगा और आपकी त्वचा चमक उठेगी !
दोस्तों अगर आपका हमारा यह र्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे लाइक करें तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिसे कि उन्हें भी इस तरह की जानकारी मिल सके !
Thank you... 😊😊😊
8.रक्त संचार बढ़ाएँ ( Blood circulation)
मुल्तानी मिट्टी एक एक्सफ़ोलीएटिंग एजेंट की तरह काम करती है जिसकी आपकी त्वचा के रोमछिद्र खुले होते हैं जिसमें आपका रक्त संचार बढ़ता है तथा आपकी त्वचा में निखार आता है ,अगर आप अपनी त्वचा पर मुल्तानी मिट्टी लगाकर 1 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करते हैं तो आपका रक्त संचार काफी बढ़ जाता है और आपकी त्वचा काफी चमकदार होती है
9. Anti aging ( आयुर्वृद्धि विरोधक )
बढ़ती उम्र के साथ आपकी त्वचा ढीली होती जाती है जिसके आपके चेहरे पर झुर्रियां दिखने लगती हैं लेकिन अगर आप मुल्तानी मिट्टी का नियम प्रयोग करते हैं तो उससे आपकी त्वचा टाइट होती है तथा आपकी उम्र आपकी असल में काफी कम दिखती है मुल्तानी मिट्टी में एंटी एजिंग property पाया जाता है!
10. Stress reliever ( तनाव मुक्ति करने वाला)
मुल्तानी मिट्टी ठंडा प्रदान करती है अगर आप मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाते हैं तो इससे आपको तनाव कम करने में काफी मदद मिलती है या आपके दिमाग को शांत करती है
दोस्तो, मुल्तानी मिट्टी के त्वचा के लिए उपयोग और उनके बहुत अच्छे फायदे, जिसकी आपकी त्वचा किसी भी प्रकार की समस्या से छुटकारा पा सकती है तथा चमकदार त्वचा पा सकती है। मुल्तानी मिट्टी के regular प्रयोग से आपका चेहरा एकादम बेदाग हो जाएगा और आपकी त्वचा चमक उठेगी !
दोस्तों अगर आपका हमारा यह र्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे लाइक करें तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिसे कि उन्हें भी इस तरह की जानकारी मिल सके !
Thank you... 😊😊😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment