जीवन उपयोगी 5 महत्वपूर्ण बातें... अगर आपने ये बातें जान ली तो आपको हर परेशानी से बाहर आने में मदद मिलेगी
- Get link
- X
- Other Apps
जीवन उपयोगी 5 महत्वपूर्ण बातें... अगर आपने ये बातें जान ली तो आपको हर परेशानी से बाहर आने में मदद मिलेगी
तो तकलीफ तो होगी ही,
क्योंकि मरने के बाद तो ,
जलने का एहसास भी नहीं होता…"
Written by - Pooja Ahirwar
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद को उत्साहित रखना बड़ा मुश्किल काम हो गया है क्योंकि आजकल जीवन बहुत चुनौती पूर्ण हो गया है ऐसे में अपने काम परिवार की जिम्मेदारी निभाना मुश्किल और चुनौती पूर्ण काम है कभी-कभी जी हमारे जीवन में बहुत सारी चुनौतियाँ एक साथ आती हैं और हम बहुत ही निराशा में चले जाते हैं ऐसे समय में खुद को पॉजिटिव रखना बहुत ही जरूरी है
मुश्किल समय में खुद को सकारात्मक रखने के लिए आप क्या कर सकते हैं
1. आत्मविश्वास रखना
सकारात्मक रहने के लिए सबसे जरूरी है कि आपका खुद पर विश्वास होना चाहिए कि भले ही आपके सामने कितनी भी बड़ी परेशानी हो लेकिन आपके अंदर आपकी परेशानी से भी बड़ा जज्बा है और आपके अंदर यह विश्वास होना चाहिए कि आप अवश्य रूप से बहार आ जायेंगे
बस आपको थोड़े से धैर्य और साहस की आवश्यकता है !
2. निरंतर प्रयास करते रहना -
मुश्किल समय में भी हम निरंतर प्रयास करते रहना चाहते हैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्योंकि जब हम बहुत सारी परेशानियों से घिरे होते हैं तो हम सोचते हैं
पता नहीं आगे क्या होगा हमें हमारे परिश्रम का परिणाम मिलेगा या नहीं इस प्रकार की सारी असमंजस की परिस्थिती हमारे मन में उत्पन्न होती है लेकिन समय भी हमें निरंतर प्रयास करना चाहिए भले ही हमें कुछ समय के लिए अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हों, लेकिन हमें अपने में हिम्मत रखनी चाहिए, क्योंकि हम सभी ने यह अक्सर सुना है कि हर रात के लिए बुरा सवेरा आता है अगर आपके आपके जीवन में बहुत ही परेशानियाँ तथा संघर्ष चल रहा है फिर भी आपको निरंतर प्रयास करते रहना है तो निश्चित ही एक दिन आप को अपनी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा तथा आपकी जिंदगी में खुशियों का नया सवेरा आएगा !
3.सकारात्मक लोगों की संगति
अपने आप को साकारात्मक रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपकी आस का वातवरण तथा लोग साकारात्मक होना जरूरी है आज के समय में आपने देखा होगा कि अगर कोई नकारात्मक खबर किसी को पता चलती है तो वह बहुत ही तेज गति से सबको बताता है लेकिन ऐसा साकारात्मक चीजों के साथ नहीं करते हैं इसलिए ज़रूरी है कि आप ऐसे लोगों के संपर्क में रहें जो आपको सकारात्मक रहने में मदद करते हैं ना कि आपको बात-बात पर चीज़ की नकारात्मक पक्ष दिखता है !
4.कम लेकिन ईमानदार रिश्ते -
आज के समय में यह जरूरी है कि भले ही आपके पास रिश्तेदार आपके मित्र कम हों लेकिन वह आपका भला चाहने वाले हैं क्योंकि हम देखते हैं कि आजकल लोगों के बहुत सारे रिश्ते नाते मित्र होते हैं लेकिन मुसीबत के समय कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं रहता है वह केवल गिनती के लिए आपके मित्र और रिश्तेदार होते हैं तो यह अवसर है कि आप भले ही अपने जीवन में काम मित्र तथा काम करते हैं लेकिन मुसीबत के समय कोई भी आपके साथ खड़ा नहीं रहता है वह केवल गिनती के लिए आपके मित्र और रिश्तेदार होते हैं तो यह अवसर है कि आप भले ही अपने जीवन में कम मित्र तथा रिश्तेदार रखें लेकिन रिश्तेदार रखें लेकिन भी आपका शुभचिंतक तथा विश्वासपात्र हो जो कि आपकी मुसीबत के समय में आपका साथ दे, आपका हौसला बढ़ाए तथा आपकी मदद कर सके !
5. अपने दिल और दिमाग का समान रूप से उपयोग करें -
जब भी आप किसी दुविधा में हों और आपको कोई महत्तवपूर्ण निर्णय लेना हो तो आप सुनिशचित कर लें कि समय का उपयोग करें आप किसी भावनात्मक आवेश में तो नहीं है क्योंकि अक्सर ऐसा होता है कि भवनात्मक आवेश में लिए गए निर्णय गलत साबित होते हैं इसलिए जब कभी आपको कोई महात्वपूर्ण निर्णय लेना हूं तो अपने दिमाग का उपयोग करें किसी तरह के भावनात्मक आवेश में ना हो हमेशा बहुत ही सोच समझकर और दिल की तुलना में अपने दिमाग का ज्यादा उपयोग करके कोई भी निर्णय लें यदि आप किसी असमंजस की स्थिति में हैं तो उस समय कोई भी निर्णय न लें आप शांति से बैठ कर सोचे कि आपके क्या निर्णय लेने से क्या परिणाम ! उसके बाद आप कोई ही निर्णय लें !
" ज़िंदगी भी खूबसूरत उन्ही के लिए होती हैं,
जिन्हें अपने दुःख और दर्द का,
सामना करना आता हो… "
हम आशा करते हैं कि दोस्तों आपका हमारा ये लेख अच्छा लगा होगा और आपको इस तरह काफी कुछ सीखने को मिलेगा तो प्लीज इसे लाइक करें तथा अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ! और अलग - अलग तरह की जरूरी नहीं और नई चीजें के बारे में जानने के लिए हमारे साथ बने रहें !
Thank you
😊😊😊
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment